
अबतक इंडिया न्यूज 11 सितंबर । राजस्थान में मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, 11 सितंबर को राजस्थान में कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, भरतपुर, कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज बारिश हो सकती है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की ओर से राजस्थान के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. आज के लिए कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. एक नए दबाव क्षेत्र के प्रभाव से दो दिन पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. भरतपुर, कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश में इजाफा हो सकता है. कहीं-कहीं काफी तेज बारिश से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.
जोधपुर, बीकानेर संभाग के लिए भी अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां भी तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना विभाग की ओर जताई गई है.
राजस्थान में मानसून का कहर
राजस्थान में मानसून जमकर कहर बरपा रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी समेत कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी हो गई है. सड़कों पर पानी भर जाने से स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भारी बारिश के कारण बाढ़ के आसार उत्पन्न हो गए हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा हैं और सभी लोग बाढ़ से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. लगातार बारिश ने मानसून के मौसम के लिए तैयार होने के प्रशासन के दावों की भी पोल खोल दी है.