
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 15 सितंबर । देशनोक में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर स्थित रेल पुलिया के पास आज रविवार को होटल कस्तूरी पैलेस का शुभारंभ हुआ।पूर्व देशनोक पालिका अध्यक्ष हरिकिसन मूंधड़ा परिवार द्वारा इस अत्याधुनिक सुविधायुक्त होटल कस्तूरी पैलेस का निर्माण करवाया गया है।पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने विधिवत फीता काटकर इस होटल का शुभारंभ किया ।
होटल संचालक सीए श्याम सुंदर मूंधड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि देशनोक में विश्व विख्यात करणीमाता का मंदिर है।इस विश्व ख्याति प्राप्त मंदिर के कारण देशनोक में पर्यटन व्यवसाय तेजी से विकसित हो रहा है।देश-विदेश से आने वाले यात्रियों की सुविधार्थ नवीन युग की आवश्यकताओं के अनुसार इस नए होटल का निर्माण किया गया है।यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा पर विशेष ध्यान रखा गया है। मूंधड़ा ने बताया कि होटल में रहने की गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं के साथ साथ यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उचित दर पर भोजन की गुणवत्ता के लिए उच्च तकनीक का हाइजीनिक किचन भी बनाया गया है।
शुभारंभ कार्यक्रम में देशनोक सहित बीकानेर ,नोखा के जनप्रतिनिधि व गणमान्य मौजूद रहे।सभी आगुंतकों का मूंधड़ा परिवार की ओर से गिरधर मूंधड़ा,गोपाल मूंधड़ा,श्याम मूंधड़ा,गोविंद मूंधड़ा ने हार्दिक आभार जताया