Breaking newsखेलटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर द्वारा विधिक सेवा दिवस पर खेल खुद प्रतियोगिता आयोजित

अबतक इंडिया न्यूज 21 सितंबर बीकानेर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर द्वारा विधिक सेवा दिवस पर आयोजित विशेष योग्यजन छात्र /छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक बधिर विद्यालय, बीकानेर में आयोजित किया गया। जिसमें सेवा आश्रम के विशेष बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। सेवा आश्रम के बच्चों ने कुल छ: में से चार प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम स्थान हासिल किया। विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती रैना शर्मा ने प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया। जिसमे सेवा आश्रम के विशेष शिक्षक, पृथ्वीराज, फारिश खान, शशि बाला के निर्देशन में बच्चों को तैयारी करवाई गई. 1.कैरम बोर्ड में प्रथम स्थान अभिषेक, द्वितीय पर जसवीन्द्र।
2 लम्बी कूद प्रथम स्थान लक्ष्मण।
3.शतरंज प्रथम स्थान याकूब।
4.पेंटिंग प्रथम स्थान वीरेंद्र द्वितीय स्थान अभिषेक।
5.शाटपुट द्वितीय रामनारायण तृतीय याक़ूब।
6 बेडमिंटन द्वितीय याकूब, तृतीय बाबू।