Breaking newsकानूनटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशयुवाराजनीति
राहुल गांधी के बयान पर मचा घमासान, सचिन पायलट के गृह जिले में FIR दर्ज

अबतक इंडिया न्यूज 20 सितंबर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान दिए गए बयानों ने देशभर में विवाद पैदा कर दिया है. भाजपा नेताओं के विवादित बयानों के जवाब में कांग्रेस हमलावर हो गई है, जबकि भाजपा भी हमलावर मोड में आ गई है, अपनी रक्षात्मक रणनीति को छोड़ दिया है. दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं.
टोंक में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कांग्रेस नेता सचिन पायलट के गृह जिले टोंक में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. भाजपा जिला अध्यक्ष अजित सिंह मेहता के नेतृत्व में भाजपा नेता और कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचे और शहर कोतवाली भंवरलाल वैष्णव को परिवाद सौंपकर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. यह कार्रवाई राहुल गांधी के हालिया बयानों के विरोध में की गई है.
टोंक में कांग्रेस नेता सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. भाजपा जिला अध्यक्ष अजित सिंह मेहता के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने शहर कोतवाली भंवरलाल वैष्णव को परिवाद सौंपा, जिसमें राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. यह कार्रवाई राहुल गांधी के हालिया बयानों के विरोध में की गई.
भाजपा जिला महामंत्री दीपक संगत ने राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा की , जिसमें प्रधानमंत्री और दलितों के अपमान सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. भाजपा नेताओं ने मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी के बयानों की निंदा की, उन्हें देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बताया. उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उनके बयानों की आलोचना की.
शहर कोतवाल भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए परिवाद के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में कानूनी प्रक्रिया के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी. कोतवाल ने स्पष्ट किया कि पुलिस मामले की जांच करेगी और नियमों के मुताबिक आगे की कार्रवाई करेगी.