Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्यशिक्षा

अभ्यर्थी भ्रमित न हो,आरएएस भर्ती 2024 का विज्ञापन नियमानुसार ही जारी किया गया है

अबतक इंडिया न्यूज जयपुर, 17 सिंतबर। राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा जारी आरएएस भर्ती-2024 का विज्ञापन नियमानुसार ही जारी किया गया है।

आयोग सचिव ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 हेतु 2 सितंबर 2024 को जारी विज्ञापन में संबंधित सेवा नियम 1999 के अनुसार आयु गणना का आधार दिनांक 1 जनवरी 2025 रखा गया है। इसी कारण कार्मिक विभाग द्वारा 23 सितंबर 2022 को जारी अधिसूचना कि जो व्यक्ति 31 दिसंबर 2020 को आयु सीमा के भीतर था, उसे 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा के भीतर समझा जायेगा।   प्रावधान इस भर्ती में निष्प्रभावी होने के कारण इसका उल्लेख विज्ञापन में नहीं किया गया है।

उक्त समाचार में संस्कृत शिक्षा विभाग हेतु प्राध्यापक भर्ती परीक्षा-2024 एवं वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2024 के विज्ञापनों का उल्लेख भी किया गया है। वास्तविक तथ्य यह है कि इन विज्ञापनों में आयु गणना का आधार संबंधित सेवा नियम 2015 के अनुसार दिनांक 1 जुलाई 2024 को रखा गया था। इस कारण अधिसूचना दिनांक 23 सितंबर 2022 के प्रावधान अनुसार इनमें आयु संबंधी छूट दी गई थी।

भर्ती विज्ञापन, शुद्धि-पत्र तथा अन्य संबंधित सारवान सूचनाऐं आयोग द्वारा आधिकारिक रूप से अभ्यर्थियों को विभिन्न माध्यमों यथा-प्रेस विज्ञप्ति एवं प्रेस नोट के माध्यम से निरंतर प्रदान की जाती  है। अभ्यर्थी आयोग संबंधित अद्यतन जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहें एवं कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म, अविश्वसनीय स्रोतों द्वारा जारी सूचनाओं पर कतई विश्वास नहीं करें, क्योंकि तथ्यों से परे समाचारों द्वारा न सिर्फ भ्रम फैलता है, बल्कि अभ्यर्थी भी हतोत्साहित होते हैं। 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2 सितंबर 2024 को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 के अन्तर्गत राज्य सेवाएं के 346 एवं अधीनस्थ सेवाएं के 387 कुल 733 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। इन पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाऐं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग द्वारा 4 सितंबर 2024 को जारी प्रेस नोट के अनुसार राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जाना प्रस्तावित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!