बीकानेर एसपी सागर ने लिया देशनोक शारदीय नवरात्रा मेले की तैयारियों का जायजा

अबतक इंडिया न्यूज 30 सितंबर देशनोक । करणीधाम देशनोक में आयोजित होनेवाले शारदीय नवरात्रा मेले की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने देशनोक का दौरा किया।यात्री सुरक्षा व सुविधाओं का जायजा लिया।साथ ही यातायात व पार्किंग की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।
इस दौरान एसपी सागर ने मां करणी के दर्शन किए।मन्दिर प्रन्यास के पदाधिकारियों के साथ बैठक में शारदीय नवरात्रा मेले को लेकर मन्दिर द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का विस्तारपूर्वक जानकारी ली।नवरात्रा मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं के दर्शन सुविधार्थ व सुरक्षा की प्रन्यास द्वारा की जा रही माकूल व्यवस्थाओं की सराहना की।साथ ही सीसीटीवी से यात्री सुरक्षा व चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर पैनी नजर रखने के लिए प्रभावी मोनिटरिंग बात कही।शारदीय नवरात्रा मेले में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा जिसमे विशेष तौर पर महिला सुरक्षा के लिहाज से महिला पुलिसकर्मीयों का विशेष जाप्ता सक्रिय रहेगा ।
इस अवसर पर मन्दिर प्रन्यास द्वारा एसपी कावेंद्र सिंह सागर का पारंपरिक स्वागत किया गया।इस दौरान प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह,सचिव वासुदेव, देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत,पूर्व प्रन्यास अध्यक्ष गिरिराज सिंह,अधिवक्ता जयसिंह,श्याम दान,नेशनल कॉमेडियन रविन्द्र जॉनी आदि उपस्थित रहे।