Breaking newsक्राइमटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नोखा फायरिंग वारदात का बीकानेर पुलिस ने किया खुलासा ,तस्कर मनीष अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार ,चेतन तेजी की झूठी कहानी का पर्दाफाश

अबतक इंडिया न्यूज 11 सितंबर बीकानेर।नोखा मे हुई  फ़ाइरिंग वारदात का बीकानेर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए कई खुलासे किए हैं ।  जिले के नोखा थाना में अवैध हथियार पिस्टल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नोखा पुलिस,डीएसटी व साईबर सैल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मनीष भाटी को पकड़ा है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि हथियार तस्कर चेतन तेजी अपने साथ तस्कर जोधपुर निवासी मनीष भाटी से पिस्टल मंगवाई थी। जिसे चैक करते समय गोली चली। गोली लगने से चेतन तेजी घायल हो गया। चेतन ने पुलिस को गुमराह करने व वारदात को छुपाने की नियत से पूर्व में रंजिश रखने वालों पर शक जताते हुए हत्या के प्रयास की झूठी कहानी रचकर मामला दर्ज करवा दिया। उन्होंने बताया कि भाटी पर इसी साल जनवरी में 15 अवैध पिस्टल की सप्लाई करने का दिल्ली में प्रकरण भी दर्ज हुआ था। गौरतलब रहे कि 6 सितम्बर को चेतन तेजी गोली लगने से घायल हुआ। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। उसने नोखा थाने में जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू किया। मुखबिर की सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी जुटाई गई।

टीम में ये रहे शामिल

मनीष भाटी को पकडऩे वाली टीम में सीओ हिमांशु शर्मा की अगुवाई में थानाधिकारी हंसराज लूणा,डीएसटी प्रभारी सत्यनारायण,साइबर सैल प्रभारी सउनि दीपक यादव,ओमप्रकाश,रामकरण,दिलीप सिंह,राजूराम,हैड कानि कानदान,महावीर,योगेन्द्र,कानि देवेन्द्र,लखविन्द्र,श्रीराम,करणपाल,सूर्यप्रकाश,पेमाराम,डीआर राजेन्द्र शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!