Breaking newsटॉप न्यूज़दिल्ली NCRयुवाराजस्थानशिक्षा

अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति नई दिल्‍ली का सोलहवां राजपूत मेधावी छात्र- छात्रा मैरिट पुरस्कार-2024

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 29  सितम्बर। अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति नई दिल्‍ली के
तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति सोलहवां राजपूत मेधावी छात्र- छात्रा मैरिट पुरस्कार-2024 आगामी 27 अक्टूबर 2024 वार रविवार को प्रात: 9 बजे महाराणा प्रताप भवन, चेतक चौक,
केशवपुरम दिल्‍ली में आयोजित किया जाएगा।
समिति के राजस्थान प्रदेश प्रभारी मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि उन छात्र-छात्राओं
को जिन्होने कक्षा-10वीं एवं 12वीं की वर्ष 2023-24 परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है, उनको इस कार्यकम में सम्मानित किये जायेगा। सम्मानित किये जाने वाले
विधार्थियों का चयन प्राप्त आवेदन पत्रों में से अधिकतम अंक /मैरिट आधार पर किया जायेगा |
चयनित विधार्थियों को इस कार्यकम में उपस्थित होने पर ही सम्मानित किया जायेगा।
अनुपस्थित रहने पर किसी प्रकार का कोई सम्मान नहीं दिया जायेगा |
मार्शल ने बताया कि मैरिट पुरस्कार के अन्तर्गत छात्र-छात्रा को नकद पुरस्कार राशि,मैडल, मैरिट प्रमाण-पत्र एवं रेलवे के द्वितीय साधारण शयनयान का आने-जाने का किराया टिकट प्रस्तुत करने पर दिया जायेगा। साथ ही विधार्थी एवं उनके अभिभावकों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क समिति द्वारा की जायेगी ।
जो विधार्थी इस कार्यकम में भाग लेने के लिए आवेदन करना चाहते है, वे वाट्सएप
नम्बर 09782929333 पर सम्पर्क कर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है । आवेदन में विधार्थी का सादे कागज पर संक्षिप्त बायोडाटा जिसमें परिवार का सम्पूर्ण विवरण, मोबाईल नम्बर,
स्वयं का पता, पास की गई सत्यापित अंक तालिका की फोटो प्रति, स्वयं का फोटो इत्यादि निर्धारित प्रपत्र प्रदेश प्रभारी से प्राप्त कर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर प्रदेश प्रभारी को जमा कराना होगा।
आवेदन की अन्तिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!