
अबतक इंडिया न्यूज 24 सितंबर बीकानेर । अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने नार्को ऑर्डिनेशन समिति की बैठक में निर्देश दिए कि समस्त थानों में नशा मुक्ति केंद्रों के हेल्पलाइन नंबर के पोस्टर चस्पा किए जाए। पुलिस, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता, शिक्षा व संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए नशे की रोकथाम हेतु विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन जारी रखें।
उन्होंने नशे के भंडारण एव विक्रय की दृष्टि से संदिग्ध क्षेत्रों पर नजर रखने व पुलिस द्वारा नियमित रूप से उन क्षेत्रों की दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।