
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 5 सितंबर । अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना ने देशनोक में नगर पालिका भवन तथा देशनोक थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवरात्रि के दौरान देशनोक में आयोजित होने वाले मेले के मद्देनजर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएं। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए अभियान चलाकर साफ-सफाई कार्य करवाएं जाएं। डॉ.मीणा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि देशनोक थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुचारू रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता बरतें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा तथा ट्रेफिक व्यवस्था माकूल रखी जाए।