देशनोक श्री करणी मन्दिर प्रन्यास व स्थानीय व्यापारियों की सराहनीय पहल , नवरात्रा मेले को स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त रखने का लिया संकल्प

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 30 सितंबर । देशभर में चल रहे स्वच्छता सेवा अभियान की थीम पर देशनोक में शुरू होनेवाले शारदीय नवरात्रा मेले को स्वच्छ व पॉलीथिन मुक्त रखने के लिए मन्दिर प्रन्यास की पहल को सोमवार को मन्दिर के आसपास के दुकानदारों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री करणी माता मंदिर देशनोक में शारदीय नवरात्रा मेले में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है।ऐसे मेले की स्वच्छता के लिए जनसहयोग व जागरूकता अति आवश्यक है।मेले के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था अपने आप मे बड़ी चुनौती है।इसलिए सोमवार को स्थानीय व्यापारी बन्धुओ के साथ बैठक कर अपील की।
प्रन्यास की स्वच्छता थीम की अपील के प्रति मन्दिर के आसपास के सभी व्यापारी बन्धुओं ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए सहयोग की सहमति प्रदान की । सभी ने मन्दिर की अंतरराष्ट्रीय ख्याति , शारदीय नवरात्रा की आध्यात्मिक महत्ता व जनआस्था के अनुसार मेले को अपने-अपने स्तर पर साफ-सुथरा रखने का हर संभव प्रयास व सामूहिक सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस संयुक्त बैठक में प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह,सचिव वासुदेव ,पूर्व अध्यक्ष मोहन दान,शिवदयाल दान,गोविंद शर्मा,राजेन्द्र शर्मा,प्रेम दान,सुनील मोदी,गोपाल दान,निरंजन जोशी,मनीष शर्मा,सहित सभी व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।