68वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024, केशव रंगा के उत्कृष्ट प्रदर्शन से राजकीय फोर्ट उमा विद्यालय विजयी

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 27 सितंबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जस्सूसर गेट के तत्वावधान में सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल खेल मैदान में आयोजित अण्डर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल शुक्रवार को राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नापासर के बीच खेला गया।
फाइनल मुकाबले में राजकीय फोर्ट उच्च विद्यालय की टीम विजयी रही और खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के सभी मैचों में नाबाद रहने के साथ उत्कृष्ट बल्लेबाजी करते हुए फाइनल मैच में केशव रंगा ने विजयी छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई। केशव ने सेमीफाइनल मैच में भी मात्र 17 गेंदों में 42 रनों की पारी में 4 गगनचुंबी छक्कों व 2 चौकों की आतिशी पारी की सहायता से टीम को फाइनल में जगह दिलाने में अपनी भूमिका निभाई। केशव के उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें बेस्ट बेटर का अवार्ड दिया गया।
प्रतियोगिता के समापन में ट्रॉफी अति जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, आरपीएस किशन सिंह राठौड़़, एडवोकेट राजकुमार पणिया, बार काउंसिल सचिव भंवरलाल बिश्नोई़ भामाशाह मेघराज, विपिन गौड़ के कर कमलों द्वारा दी गई। प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए शिक्षा विभाग, भामाशाहों व आयोजन समिति का आभार प्रकट किया गया। प्रतियोगिता संचालन आनंद रंगा द्वारा किया गया। इस खिताब को हासिल करने में कोच महादेव चौधरी का प्रभावी निर्देशन रहा। राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य ने इस उपलब्धि के लिए टीम व कोच को बधाई दी।