शहीद हवलदार ओमप्रकाश के प्रथम शहादत दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 274 यूनिट रक्त संग्रह

अबतक इंडिया न्यूज 7 सितंबर देशनोक । शनिवार को शहीद हवलदार ओमप्रकाश सारण की प्रथम शहादत दिवस के अवसर पर उनके पैतृक गांव पलाना में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 274 यूनिट रक्त दान हुआ । साथ ही कबड्डी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शहीद वीरांगना तुलछी देवी ने दीप प्रजवलित कर पुष्प अर्पण कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
तत्पश्चात ग्रामीणों तथा गणमान्य लोगो एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा पुष्प अर्पण कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर युवाओं तथा ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान में भाग लिया। रक्तदान दाताओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर केसरदेसर सरपंच रामदयाल कस्वां, बरसिंहसर सरपंच प्रतिनिधि रुघाराम गोदारा,सहीराम सियाग बरसिंहसर,बिसनाराम सियाग बासी,कालासर सरपंच राम लक्ष्मण गोदारा,जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,नोखा प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड, नोखा विधायक प्रतिनिधि अतुल डूडी, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रामनिवास गोदारा,महापौर प्रतिनिधि गुमान सिंह राजपुरोहित,डॉ राजेंद्र मुंड, राजस्थान जाट महासभा महिला प्रदेश अध्यक्ष नीरू चौधरी,अक्कासर पूर्व सरपंच प्रभुराम गोदारा,पीसीसी प्रदेश सचिव शिवलाल गोदारा , पं. स. सदस्य धर्म चंद सांगवा,डॉ कृष्णवीर सिहाग,जितेंद्र कसवां, पं.स.सदस्य हरचंद मेघवाल,मघाराम सियाग,मानाराम ,नवल कड़वासरा,पीबीएम स्टॉफ डॉ कालूराम मेघवाल, डॉ राजकुमार, जन सेवा ब्लड वी सेंटर की अध्यक्ष सलोनी सोनी, गीतिका मोदी, सीनियर सेकेंडरी शाला स्टॉफ, महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम के स्टॉफ सहित पलाना गांव के गणमान्य तथा प्रतिनिधि मौजूद रहे।