Breaking newsटॉप न्यूज़राजस्थानलोकल न्यूज़

विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु जनजातीय मुक्ति दिवस मनाया

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 31 अगस्त। विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु जनजाति शनिवार को मनाया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि बावरी, कंजर, सांसी, बावरिया, नट, भाट, गाडिया लुहार, रेबारी, बंजारा आदि जातियों के उत्थान एवं विकास के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया।
इस अवसर पर घुमन्तु समुदाय के प्रतिनिधियो ने अपने विचार रखे। गाडिया लौहार मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष भवानी शंकर गाडिया लौहार ने गाडियालौहार जाति पहचान पत्र बनाने की कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही शहरी क्षेत्र में 50 वर्गगज भूमि आंवटन के आदेश को पुनः 100 वर्गगज किये जाने की आवश्यकता जताई।
इस अवसर पर विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमंतु जनजातियों के विकास एवं उनके कल्याण की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। छात्रावास, छात्रवृत्ति, गाडिया लौहार कच्चा माल क्रय योजना, महाराणा प्रताप भवन निर्माण योजना, नवजीवन योजना आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!