
अबतक इंडिया न्यूज नोखा 30 अगस्त । बीकानेर स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय मे आयोजित ‘प्राकृतिक खेती ‘ विषयक संगोष्ठी मे भाग लेने आए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी का नोखा पहुँचने पर नवली गेट पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बीकानेर भाजपा जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान के नेतृत्व मे भव्य स्वागत किया गया। स्वागत में मूंगफली का गुलदस्ता भेंटकर अनूठे अंदाज मे कृषि राज्य मंत्री का पार्टी पदाधिकारी ने स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री चौधरी कार्यकर्ताओ से रूबरू होते हुए भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत चर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से की। साथ केन्द्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी व कृषि योजनाओ को जन -जन तक कैसे पहुंचाए का गुरु मंत्र दिया ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़, मंडल अध्यक्ष महेंद्र संचेती ,उपाध्यक्ष राम सोनी, नरेंद्र राजपुरोहित, कैलाश सुरपुरा, रामनिवास सीगढ़, प्रिंस शर्मा, शिव माडिया ,जुगल बिश्नोई ,सुनील बिश्नोई, रमेश नाथ, सुनील भांभू, मुरली बिश्नोई, राजाराम भादू ,सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री का माला पहना करके स्वागत एवं अभिनंदन किया।