Breaking newsटॉप न्यूज़पर्यावरणयुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
महात्मा गांधी अंग्रेजी राजकीय विद्यालय किलचू सहलोतान मे हुआ वृक्षारोपण

अबतक इंडिया न्यूज किलचू 6 अगस्त । राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय किलचु सहलोतन की प्रधानाध्यापिका सुजाता के नेतृत्व में विद्यालय में वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्ष लगाएं गए। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचु देवड़ान के कार्यवाहक प्रधानाचार्य धीरज कुमार बारठ,शाला अध्यापक गोपाल विश्नोई,नवरत्न दैया एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर शाला प्रधानाध्यापिका ने सभी पेड़ संरक्षण की शपथ दिलाई एवं साथ ही पर्यावरण का महत्व समझाया।