Breaking newsचिकित्साटॉप न्यूज़धर्मयुवाराजस्थान

पुष्करणा दिवस पर पुष्करणा गौरव सम्मान से सम्मानित हुई ये प्रतिभाएं

अबतक इंडिया न्यूज 17 अगस्त बीकानेर। अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद (युवा प्रकोष्ठ) द्वारा पुष्करणा दिवस पर शिक्षा,खेल व अन्य उत्कृष्ट क्षेत्र की प्रतिभाओं पुष्करणा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। ओझा सत्संग भवन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि नगर विधायक जेठानंद व्यास,आरएएस ज्योतिबाला व्यास,डॉ एस एन हर्ष,युवा उद्यमी कमल कल्ला, सहायक निदेशक अनिल व्यास,भाजपा नेता महेश व्यास,महेन्द्र व्यास सहित अनेक अतिथियों ने समारोह में समाज की इन विभूतियों को पुष्करणा गौरव सम्मान प्रदान किया। समारोह में दसवीं के 112, बारहवीं के 175, चिकित्सा के क्षेत्र में 17 यूजी स्तर पर 19,पीजी स्तर पर 11,खेल के क्षेत्र में 21,सीए बनने पर तीन,पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले 2 जनों को सम्‍मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने अपने उद्बोधन में युवा प्रतिभाओं को सामाजिक दायित्व के प्रति सक्रिय रहते हुए अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। विधायक व्यास ने कहा कि समाज की प्रतिभाएं हमेशा अग्रणीय होकर मानवीय चेतना एवं सामाजिक सरोकारों के लिए काम करती आई हैं। समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं, उन्हें आगे रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज के नौजवानों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने होंगे। ऐसे समारोह इस पवित्र कार्य को करने के लिए आयोजक संस्था व आयोजन साधुवाद के पात्र हैं। कर्मचारी नेता महेश व्यास ने कहा कि ऐसे समारोह समाज में जाग्रति लाने में अपनी प्रभावी भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर डॉ बसंती हर्ष,डॉ राजेन्द्र पुरोहित,रामकुमार रंगा,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य,डॉ गिरीराज हर्ष भी मंचस्थ रहकर प्रतिभाओं का सम्मान किया। मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!