राजस्थान के इन जिलों में आज बरेसगा ‘बारिश का जलजला’, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अबतक इंडिया न्यूज 29 अगस्त । राजस्थान में अगस्त के महीने में मानसून की जमकर मेहरबानी बरसी है. पूरे अगस्त में बारिश ने जमकर तबाही मचाई. कई की जानें गई, तो कई लोगों के आशियाने उजड़ गए. वहीं, लोगों के तो खाने के ही लाले पड़ गए. राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में जलसैलाब से संपर्क कट गया. अगस्त बीतने में 2 दिन बचे हैं लेकिन बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.
आज 29 अगस्त गुरुवार को मरुधरा के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम केंद्र जयपुर की मानें तो आज राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा और करौली आदि जगहों पर झमाझम बारिश के आसार हैं, इसके चलते इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, जैसलमेर में भी बारिश का कहर आज फिर देखने को मिल सकता है. बता दें कि राजस्थान में मानसून का दौर जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि जल्द राजस्थानवासियों को बारिश की गतिविधियों से राहत मिल सकती है. वहीं, आज गुरुवार को राहत के कोई आसार नहीं हैं.
आज गुरुवार को प्रदेश के 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, प्रदेश में 1 सितंबर से मानसून फिर सक्रिय होगा. पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में फिर मेघ मल्हार बरसेंगे.
मौसम विभग की जानकारी के मुताबिक, आज पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. 30 अगस्त से 3 सितंबर तक मौसम ज़्यादातर साफ़ रहने के आसार हैं. 2 सितंबर के बाद से बारिश की गतिविधियों में तगड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
आगामी सप्ताह में कैसा रहेगा मौसम का हाल
बीकानेर, भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में अगले दो-तीन दिन में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में पुन: 31 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा सितंबर के प्रथम सप्ताह में भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है.