
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 31 अगस्त । सितंबर माह की 6 तारीख को डाक ध्वजा पैदल यात्री संघ देशनोक करणी माता मंदिर से सुबह 9 बजे अपनी 6 वीं डाक ध्वजा के साथ पद यात्रा शुरू करेंगे।संघ के डॉ.शंकर दान ने डाक ध्वजा पदयात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि आई श्री कंकू केसर मां के सान्निध्य में 6 सितंबर शुक्रवार को सुबह नौ बजे देशनोक श्री करणी माता मंदिर से विधिवत पूजन-दर्शन कर पद यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा।देशनोक तेमड़ा राय मन्दिर होते हुए अपने पूर्व निर्धारित यात्रा मार्ग से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगी।

यह रहेगा पद यात्रा का रूट
देशनोक शुरू होकर डाक ध्वजा पद यात्रा तेमड़ा राय मन्दिर होते हुए देशनोक के विभीन मार्गो से जैसलमेर प्रस्थान करेगी।यह पद यात्रा जेगला,जांगलू,बंधाला, मुंजासर,, दासुड़ी, पलीना,फलौदी, रामदेवरा,पोकरण,श्री देगराय मन्दिर,देवीकोट,आकल होते हुए श्री तेमड़ाराय मंदिर नेडिया(भोपा) जैसलमेर पहुंचेगी।
जेसल सिला से शोभायात्रा
प्रतिवर्ष की भांति इसबार भी डाक ध्वजा पद यात्री संघ जेसल सिला से शोभायात्रा निकालेगी।10 सितंबर सप्तमी को सुबह जेसल सिला से शोभायात्रा के साथ पद यात्री संघ श्री तेमड़ाराय मंदिर पहुंचेगा।