श्री रत्नेश्वर महादेव रंगा धरणीधर पंचायती ट्रस्ट चुनाव ,इन्द्रजीत अध्यक्ष एवं डाॅ.चन्द्र शेखर बने सचिव

अबतक इंडिया न्यूज 6 अगस्त बीकानेर । श्री रत्नेश्वर महादेव रंगा धरणीधर पंचायती ट्रस्ट के अध्यक्ष का कार्यकाल 29 July 2024 को समाप्त हो चुका था ऐसे में ट्रस्ट के संरक्षक भंवरलाल रंगा ने एक बैठक बुलाई। बगेची एवं ट्रस्ट को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रस्ट संरक्षक ने 2 अगस्त 2024 को संवैधानिक प्रक्रियानुसार दो तिहाई बहुमत के आधार पर इन्द्रजीत रंगा को अध्यक्ष एवं डाॅ.चन्द्र शेखर रंगा को सचिव का कार्यभार सौंपा गया।
पहले अध्यक्ष पद हेतु नाम शिवकुमार रंगा ( पूर्व पार्षद,भाजपा ) का दिया गया था लेकिन राष्ट्रीय दल में व्यस्तता के चलते उन्होंने मना कर दिया तत्पश्चात् इन्द्रजीत रंगा को अध्यक्ष बनाया गया।
इसके साथ ही आदेश पारित किएँ कि अतिशीघ्र समाजहित में नवीन कार्यकारिणी का गठन कर बगेची परिसर के रुके कार्यों को गति प्रदान करें।
समाज में चहुँओर खुशी का माहौल है सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ प्रेषित कर रहें है।
इस दौरान उपस्थित रहें सामाजिक व्यक्तियों में शिवकुमार रंगा (पूर्व भाजपा पार्षद )
लक्ष्मीकांत रंगा ( वरिष्ठ अधिवक्ता )
कमल रंगा ( वरिष्ठ साहित्यकार )
राजेश रंगा (नालंदा स्कूल प्रबंधक)
डाॅ चन्द्र शेखर रंगा ( व्याख्याता )
राहुल रंगा राजस्थानी ( पत्रकार एवं साहित्यकार)
इन्द्रजीत रंगा ( BOB कैशियर )
जीवन लाल रंगा (पूर्व हेडकैशियर )
नेमीचंद रंगा, सुशील कुमार रंगा, त्रिलोकचंद रंगा, रामकुमार रंगा, नरेन्द्र कुमार रंगा (अध्यापक) विक्रमजीत रंगा,विश्वजीत रंगा, विकास रंगा,
गौरीशंकर रंगा इत्यादि।