Breaking newsटॉप न्यूज़धर्मराजस्थानलोकल न्यूज़
रक्षाबंधन पर्व पर धरणीधर मंदिर में होंगे विशेष धार्मिक अनुष्ठान

अबतक इंडिया न्यूज 17 अगस्त बीकानेर। श्रावण मास में चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों के अंतर्गत स्व. बुलाकीदास बिन्नाणी परिवार की तरफ से 19 अगस्त को प्रातः 11 बजे श्रावणी उपक्रम, ऋषि पूजन और यज्ञोपवित पूजन का कार्यक्रम स्व. भागीरथ औझा के पुत्र पं. गिरिजाशंकर ओझा के सानिध्य में रखा गया है। जिसमें पूजन कार्यक्रम धरणीधर मंदिर परिसर और पूजन कार्य हर्षोलाव तालाब मंदिर परिसर में होगा। आयोजन समिति से जुड़े रामगोपाल बिन्नाणी, घनश्याम बिन्नाणी और प्रशांत बिन्नाणी ने बताया कि कोई भी जनेऊधारी कर्मकांडी इसमें भाग ले सकता है, जिसमें पंचपात्र, आसन और यज्ञोपवित स्वयं को लाने पड़ेंगे बाकि पूजा सामग्री सहित अन्य सामान कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध रहेंगे।