पुष्करणा दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन में रंगा राजस्थानी राहुल ने जमाया रंग

अबतक इंडिया न्यूज 17 अगस्त बीकानेर । पुष्करणा दिवस की पूर्व संध्या पर लक्ष्मी नारायण रंगा सृजन सदन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कवियों का सम्मान किया गया । कवि कथाकार कमल रंगा ने कहा कि पुष्करणा समाज एक ऐतिहासिक समाज है जिसकी नींव राजा दाहिर के शासनकाल से है।
वहीं रचनाकार रंगा राजस्थानी राहुल ने अपनी भावपूर्ण रचना तुम शिद्द्त को क्या समझोंगे ? सुनाकर संघर्ष और सरलता के मध्य का फ़र्क समझाया।
डाॅ कृष्णा आचार्य एवं पार्षद सुधा आचार्य ने भी भावपूर्ण कविताएँ सुनाई। विशिष्ट अतिथि श्री पुष्करणा फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक गोपीनाथ छंगाणी थे। ज्योतिषी जुगल छंगाणी ने समाज के निरंतर उत्थान के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में युवा गीतकार आनंद मस्ताना, प्रखर कवि एवं गीतकार जुगल किशोर पुरोहित,राजस्थानी कवि विप्लव व्यास, संजय आचार्य, हास्य-व्यंग्य में बाबू लाल छंगाणी “बमचकरी” पुनीत रंगा आदी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम संचालन योगेश राजस्थानी ने तो आभार संस्था अध्यक्ष राजेश रंगा ने जताया। कार्यक्रम की आगामी भूमिका कृष्णचंद्र पुरोहित ने बताई।