राजस्थान कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों की ग्रेच्युटी 25 लाख तक बढ़ाई, दी प्रमोशन में राहत, जानें डिटेल

अबतक इंडिया न्यूज जयपुर 28 अगस्त । बुधवार को हुई राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में आगामी उप चुनावों का असर साफ देखा गया. सरकार ने बड़े फैसल लिए हैं और कर्मचारियों को सौगात दी है. सरकार ने कर्मचारियों की डेथ ग्रेच्युटी को 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी गई है. अब कर्मचारियों के प्रमोशन का लाभ तृतीय और चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को देने का फैसला किया है. वहीं दो से अधिक बच्चों वाले कर्मचारियों को भी प्रमोशन देने को मंजूरी दे दी है. इन फैसलों की जानकारी प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस वार्ता में दी.
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कैबिनेट में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए सौर ऊर्जा के लिए अलग-अलग कंपनियों को जमीन आवंटन करने का भी फैसला ले लिया है. सरकार ने RGHS में पेंशनधारी कर्मचारियों को 20 हजार की जगह अब 30 हजार रुपए तक की आउटडोर सुविधा देने का फैसला लिया है.
यूपीएस पर भी हुई चर्चा, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित यूपीएस (Unified pension Scheme) पर कैबिनेट में चर्चा हुई, लेकिन अभी कोई फैसला या कोई बिंदु तय नहीं किया गया है. मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सौर ऊर्जा पर सरकार का लक्ष्य साफ है. हम सब मिलकर बिजली का उत्पादन करें. ऐसा प्रयास हो कि हम राजस्थान को बिजली उत्पादन में सरप्लस स्टेट बनाएं. इसको लेकर सरकार ने बड़े फैसले किए हैं. अब हम बिजली कंपनियों को जमीन आवंटन करने जा रहे हैं.
अब ट्रांसफ़र पॉलिसी में सरकार लाएगी पारदर्शिता
मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कर्मचारियों के हित में सरकार फैसले ले रही है और उनके ट्रांसफर को लेकर पारदर्शी पॉलिसी बनेगी. अन्य राज्यों से भी सुझाव लिए जा रहे हैं. हमारा पूर्व की सरकार से अलग कार्य करने का उद्देश्य हैं; हम जनता के प्रति जिम्मेदार हैं.