Breaking newsटॉप न्यूज़पर्यावरणमौसमराजस्थान

राजस्थान में बारिश से हाहाकार!, 3 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी, 5 जिलों के स्कूल रहेंगे बंद

अबतक इंडिया न्यूज 12 अगस्त । राजस्थान के लिए इस साल का मॉनसून कई जिलों के लिए तबाही लेकर आया है. बीते दिनों से लगातार जारी भीषण बारिश के चलते कई जिलों में हाहाकार मच गया है. अब तक भारी बारिश के चलते 2 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही आने वाले दिनों में भी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

राजस्थान मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में 15 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट के मुताबिक बताया कि राजस्थान के 3 जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना है. साथ ही 12 जिलों में तेज बारिश की संभावता जताई जा रही है. वहीं तेज बारिश के चलते राजस्थान के 5 जिलों में स्कूलों की छुट्टी के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी प्रदेश के दौरे पर हैं. सीएम भजनलाल ने सोमवार को जयपुर का दौरा किया है. इस दौरान जहां भी जलभराव की स्थिति दिखी तो तुरंत निपटने के निर्देश दिए हैं.

इन जिलों के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि अगले 24 घंटे में राजस्थान के 12 जिलों में तेज बारिश की संभावना है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर और झालावाड़ जिले शामिल हैं. इन जिलों में आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं राजस्थान के 3 जिलों में अतिभारी बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने सवाई माधौपुर, टोंक और बूंदी जिले में मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश के चलते 5 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
राजस्थान में तेज बारिश के चलते 5 जिलों में स्कूल की छुट्टी कर दी गई है. मंगलवार को जयपुर, कोटा, करौली, धौलपुर और दौसा जिले में स्कूल बंद रहेंगे. जिला कलेक्टर्स ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. इन जिलों में तेज बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है. पानी भरने के चलते दौसा-गंगापुर रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है. साथ ही प्रदेशभर की नदियां उफान पर हैं. बांधों की भी सांसे फूलने लगी हैं. राजस्थान की लूणी नदी जो कई साल से सूखी पड़ी थी, वह भी पानी से लवरेज है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!