
अबतक इंडिया न्यूज 1 अगस्त । चूरू साइबर क्राइम की टीम ने ऑपरेशन ‘एंटी वायरस’ ( Operation Anti Virus) के तहत कार्रवाई करते हुए 21 दिन में लोगों के गुम व चोरी हुए 110 मोबाइल को ट्रेस कर लिया. इन मोबाइलों को टीम ने बुधवार दोपहर SP कार्यालय में वापिस उनके मालिकों को लौटाया.
मामले को लेकर SP जय यादव ने एसपी ऑफिस में प्रेसवार्ता की. SP यादव ने बताया कि चूरू साइबर टीम की ओर से 10 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया गया. जिसमें टीम ने 21 दिन में चोरी व गुम हुए 110 मोबाइल को लोकेशन के आधार पर ट्रेस कर जब्त किया. जिनको बुधवार दोपहर उनके मालिकों को सुर्पुद किया गया.
SP यादव ने बताया कि भालेरी थाना क्षेत्र में गत दिनों एक व्यक्ति के साथ 12 लाख 19 हजार 266 रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ था. पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर पोर्टल पर की थी. चूरू साइबर पोर्टल की टीम ने कार्रवाई करते हुए कोर्ट के आदेश पर पीड़ित के खाते में फ्रॉड की गयी राशि को वापिस ट्रांसफर करवाया.
साइबर क्राइम की टीम ने किया सराहनीय कार्य
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि ऑपरेशन एंटी वायरस के दौरान साइबर क्राइम की टीम ने सराहनीय कार्य किया है. जिसमें साइबर सैल प्रभारी हेड कांस्टेबल भागीरथ, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र, हेड कांस्टेबल धर्मवीर, कांस्टेबल सत्यवान, रमाकांत, रवि कुमार व सुनील कुमार शामिल है.
इसके अलावा पुलिस थाना स्तर पर सरदारशहर थाना से कांस्टेबल रामचन्द्र, चूरू कोतवाली थाना से कांस्टेबल राकेश कुमार, पुलिस थाना बीदासर से लीलाधर, साहवा से मुकेष पूनिया व भालेरी थाना से कांस्टेबल धर्मपाल ने सराहनीय कार्य किया है.