पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक । 15 अगस्त गुरुवार को पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया ।समारोह के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य शक्ति प्रसन्न बीठू ने ध्वजारोहण ने किया। मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया ।
एनसीसी के कैडेट द्वारा परेड की गई एवं ध्वज को सलामी दी गयी। रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय के बोर्ड परीक्षा 2024 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर देशभक्ति का समा बांध दिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा एवं विशिष्ट अतिथि श्री करणी मंदिर निजी प्रयास के अध्यक्ष बादल सिंह देपावत रहे। विधायक द्वारा मनोनीत एसडीएमसी के सदस्य एवम् नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि माधोदान देपावत एवम् नगरपालिका पार्षद रमेश कुमार शर्मा भी ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट शिरकत की ।
कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का विद्यालय की तरफ से साफा पहनाकर एवं माला पहनाकर अभिनदंन किया । एनएसएस के स्वयंसेवकों ने एवं एनसीसी के कैडेट ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। विशिष्ट अतिथि बादल सिंह देपावत ने कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा विद्यालय के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि माधोदान देपावत ने भरोसा दिलाया कि विद्यालय विकास के प्रत्येक कार्य के लिए मैं सदैव तत्पर हूं।कार्यक्रम में बच्चों के लिए मिष्ठान का वितरण देशनोक निवासी और प्रवासी उद्योगपति तथा संघ संरक्षक अखिल भारतीय शांत क्रांति जैन श्रावक संघ तथा उपाध्यक्ष श्री करणी गौशाला देशनोक नवरतन सांड तथा प्रवासी उद्योगपति सुरेश कुमार छल्लाणी द्वारा किया गया।इस अवसर पर दुर्गादान बारठ सेवानिवृत्त शिक्षाविद, गजानंद स्वामी पार्षद, गुलजार मोहम्मद पार्षद प्रतिनिधि, कैलाश बोरड पार्षद, रमेश सिंह चौहान नायब तहसीलदार , जगदीश प्रसाद शर्मा सेवानिवृत शिक्षाविद, मुरलीधर गोयल सेवानिवृत प्रधानाचार्य, जगदीश दान भामाशाह प्रेरक सहित सभी शिक्षकगण, कस्बे के गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी एवं भामाशाह आदि उपस्थित रहे। संस्था प्रधान शक्ति प्रसन्न बीठू ने सभी आगंतुक महानुभावों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सुचारु संचालन वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्र सिंह ने किया।