Breaking newsटॉप न्यूज़पर्यावरणराजस्थानलोकल न्यूज़
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत देशनोक थाने मे हुआ पौधारोपण

अबतक इंडिया न्यूज 7 अगस्त देशनोक । हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत देशनोक थाना अधिकारी श्रीमती सुमन शेखावत के नेतृत्व में देशनोक थाना परिसर में स्थित गार्डन में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण माइक्रो क्लाइमेट जॉन के अनुसार किया गया । साथ ही पौधों के संरक्षण व देशनोक थाने को हरा भरा रखने का पुलिस कर्मियों ने संकल्प लिया । इस मौके पर सहायक पुलिस उप निरीक्षक हनुमान सिंह, हेड कांस्टेबल भँवरू खाँ ,कांस्टेबल राजेंद्र, ताजा राम, सुरेश, सचिन ,नरेश, इश्वर सिंह ,चालक भागीरथ व कांस्टेबल सुमन ने पौधारोपण किया ।