
अबतक इंडिया न्यूज नोखा 13 अगस्त । नोखा एसएचओ हंसराज लूणा की टीम को बड़ी सफलता मिली है।नोखा पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर को धर दबोचा हैं।नोखा पुलिस की जानकारी के अनुसार शातिर वाहन चोर से आधा दर्जन मोटरसाइकिल सहित स्क्रीन टच मोबाइल फोन व एक स्कूटी जब्त की है।
वाहन चोर मुकेश पुत्र दानाराम सांसी निवासी वार्ड 23 लखारा चौक नोखा की निशानदेही पर नोखा पुलिस ने एनएच 62 के पास एक गड्ढे से लाखों रुपए 13 स्मार्ट मोबाइल जब्त किए है।साथ 6 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी जब्त की है।पुलिस चोर से गहनता से पूछताछ कर रही है।बदमाश नशे के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात सामने आई है।पूछताछ में कई अन्य बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में आ सकते है।पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 में मामला दर्ज जांच कर रही है।इस कार्यवाही में एएसआई ओमप्रकाश यादव व कांस्टेबल राजूराम की प्रमुख भूमिका रही।