राजस्थान में मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार ! IMD ने जारी किया मूसलाधार बारिश का अलर्ट

अबतक इंडिया न्यूज 31 अगस्त । राजस्थान का मौसम मिलाजुला है. कुछ जिलों में पिछले तीन-चार दिन से लगातार जिस तरीके से गर्मी का आलम था उसको देखते हुए आमजन काफी परेशान हो रहा था, लेकिन आज अचानक कुछ क्षेत्रों में मौसम ने करवट ले ली, जिसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आई. साथ ही लोगों को गर्मी के प्रकोप से राहत मिली. इसी बीच मौसम विभाग ने जयपुर समेत कुछ जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट
आज आंध्र प्रदेश, द. उड़ीसा से लगे बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन बना हुआ है. इसके आगामी 24 घंटों में NW दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. जिसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में आज से बढ़ोतरी होगी व कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. साथ ही आगामी एक सप्ताह तक बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है.
इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, बूंदी, भीलवाड़ा, नागौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर और चूरू जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कहीं-कहीं आगामी तीन घंटों में बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं.