राजस्थान में जानलेवा हुआ मानसून, 2 की मौत, जानें आज किन जिलों में बरसेगी तबाही?

अबतक इंडिया न्यूज 5 अगस्त । राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है. मरुधरा के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश ने तबाही मचा रखी है. सड़कों पर जलभराव हो गया है. कई जगहों पर तो बाढ़ की स्थिति देखी जा रही है. भीषण बारिश के जलते हर तरफ जल का सैलाब नजर आ रहा है.
प्रदेश में लगातार बरस रहे बादलों ने राजस्थानवासियों में खौफ भी पैदा कर दिया है. लगातार जारी हो रहे एक के बाद एक रेन अलर्ट ने लोगों को सकते में ला दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आज मानसून सीजन का सबसे भारी दिन साबित हो सकता है. धोरों की धरती के ज्यादातर जिले आज भीषण बारिश का कहर झेल सकते हैं.
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण आज कोटा, टोंक, झालावाड़, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतागपढ़, जोधपुर, जैसलमेर, पाली, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही आदि जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ भीषण और झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दूसरी तरफ जयपुर शहर, बारां, दौसा, सीकर, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, चूरू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बाड़मेर, जालौर आदि जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
जोधपुर में 2 लोगों की मौत
बता दें कि राजस्थान में बारिश का कहर साप नजर आ रहा है. जोधपुर के बोरानाडा क्षेत्र में मकान गिरने से 2 की मौत की सूचना है. हादसे की वजह भारी बारिश बताई जा रही है. कुछ लोग घायल भी हुए हैं.
मौसम विभाग ने जारी किए विशेष दिशा-निर्देश
बारिश और आंधी-तूफान का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने आमजन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मेघगर्जनके समय किसी सुरक्षित स्थान की शरण लें. पेड़ों के नीचे कतई न जाएं. घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग को निकालकर रख दें. बिजली के पोल, कच्चे घरों के आसपास न जाएं.