Breaking newsटॉप न्यूज़मौसमराजस्थानराज्य

विधायक भाटी ने जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ किया कोलायत क्षेत्र का दौरा, जानी जलभराव की स्थिति, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अबतक इंडिया न्यूज कोलायत16 अगस्त।श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम के साथ कोलायत क्षेत्र में बरसात के कारण हुई जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उपखण्ड स्तरीय अधिकारी साथ रहे। जिला कलक्टर ने झझू से आ रहे बरसाती नदी के पानी के कारण विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया। भारी बरसात के कारण दो स्थानों पर बंधा टूटने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण झझू से कोलायत आने वाला रास्ता अस्थाई रूप से बंद किया गया है। जिला कलक्टर ने कहा कि सड़क दुरूस्त होने तक यहां आवागमन को बंद रखा जाए।

मोके पर ज़िला कलेक्टर नम्रता वृष्णि,ज़िला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम पहुँच कर राहत एवं बचाव टीमों को अलर्ट रहने की हिदायत दी एवं जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। इस परिस्थिति में किसानों एवं पशुपालकों का दर्द समझते हुए कार्यकर्ताओ के साथ हर मुश्किल समय में जनता के साथ खड़ा हूँ आमजन तक सहायता पहुँचाने का हर संभव प्रयास करूँगा- अंशुमान सिंह भाटी ,विधायक कोलायत 

साथ ही भूजल विभाग को पंचायत समिति के साथ बंधा निर्माण कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों में रहने वाले लोगों को अस्थाई आश्रय स्थलों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही इनके लिए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि माइंस एसोसिएशन द्वारा यहां सिलिका मिट्टी के थैले उपलब्ध करवाए जाएं। इसके लिए उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की। जिला कलक्टर ने झझू रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने भवन का अवलोकन किया।

श्री कोलायत स्थित चिकित्सालय सहित अनेकानेक स्थानों पर पहुँच कर स्थिति जानी जलभराव से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को मुस्तैदी से त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है –अंशुमान सिंह भाटी ,विधायक कोलायत 

भारी बरसात के कारण यहां कक्षों में पानी पहुंच गया। उन्होंने यहां उपचाररत मरीजों की शिफ्टिंग के बारे में जाना। उन्होंने कोलायत सरोवर परिसर में पानी की आवक को देखा और कहा कि यहां आवाजाही के दौरान सुरक्षा मानकों का पूर्ण ध्यान रखा जाए। जिला कलक्टर ने लोहिया रोड पर बरसाती पानी के बहाव के कारण हुए नुकसान का अवलोकन किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, तहसीलदार पूनम कंवर, वृत्ताधिकारी पुलिस संग्राम सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता चंद्रप्रकाश बोहरा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!