Breaking newsटॉप न्यूज़पर्यावरणमौसमराजस्थानलोकल न्यूज़
किलचु देवड़ान ग्राम पंचायत में हुआ मेगा वृक्षारोपण,सरपंच सहित विभागीय अधिकारी व ग्रामीणों ने किया पौधारोपण

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 8 अगस्त । मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत किलचु देवड़ान में मेगा वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय किलचु सहलोतान की प्रधानाध्यापिका श्री मती सुजाता ने बताया कि शाला के मैदान में पंचायत क्षेत्र का सामूहिक मेगा वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। वृक्षारोपण में शामिल विद्यार्थियों व ग्रामीणों को वृक्षारोपण व पर्यावरण की महत्ता की जानकारी दी।


इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचु देवड़ान की उप प्राचार्य अनिता बिश्नोई , धीरज कुमार बारठ के नेतृत्व में वृक्षारोपण हुआ। महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुजाता ने बताया कि इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे l पंचायत, स्वास्थ्य ,राजस्व, आँगनबाड़ी के कार्मिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l जेठू सिंह राठौड़,गोपाल बिश्नोई, नवरतन दैया , नीतू मीणा ,मंजू जोइया, प्रवीण टाक, भीखी देवी, धीरज कुमार,नरेश कंवर ,ममता, सुमन रॉयल,सहित अनेक लोग मौजूद रहे l