मकराना प्रधान सुमिता के प्रयास लाए रंग , 1.43 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत

अबतक इंडिया न्यूज 25 अगस्त मकराना। पंचायत समिति की एफएफसी योजना में पंचायत समिति प्रधान सुमिता भींचर की अभिशंषा पर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में 1.43 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है। प्रधान भींचर ने बताया बाजोली में सीसी ब्लॉक खुर्रा निर्माण सार्वजनिक चौक छोटुराम सारण के घर से मोडूराम के घर की तरफ हेतु 8 लाख, गणेश चौक में सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस की सफाई, गहरा करना , जीआई पाईप हेतु 4 लाख, जसवंतपुरा में सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण चेनाराम जुणावा के घर से रामदेव मन्दिर तक 4 लाख, डोबड़ी खुर्द में राऊप्रावि में अपूर्ण चार दिवारी को पूर्ण करवाने हेतु 70 हजार , छपारा नेताराम धेडू की ढाणी में सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्षन मय एसेसरीज हेतु 3.5 लाख, जेतमालिया नाडा गोठड़ी रोड़ रानीगांव में 4 लाख, मोडूराम खीचड़ के घर के पास सिणिया में 4 लाख, खारडिया सड़क मोहनराम ढाका के खेत के पास रानीगांव में 4 लाख, नेताराम सन्ता की ढाणी ढाणी मामड़ोली में 4.20 लाख, लेगा व चारणों की ढाणी निम्बडी में 4 लाख, हरचनी नाडी निम्बड़ी में 4 लाख, सुखाराम, मदनाराम की ढाणी के सामने लाडोली में 4 लाख रुपए की स्वीकृति हुई है। इसी प्रकार सरनावडा में सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण मेहराम जाखड़ के घर से गोमाराम शर्मा के घर की ओर हेतु 8.40 लाख, निंबड़ी में दीनाराम, गणेषाराम, मोहनराम जांगिड़ के चौक में मेन रास्ते पर 2 लाख रुपए स्वीकृत किए है। ग्राम बुगाला में सार्वजनिक गटटा व छाया व सौदर्यकरण कार्य हेतु 2.50 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्षन मय एसेसरीज कड़वा व खटकड़ों की ढाणी पालडी महेश हेतु 3.50 लाख, अलतवा में पाईप लाईन डालना 63 एमएम, 6 केजी प्रेशर शिव मन्दिर से हणुताराम के घर के पास पानी की टंकी को जोड़ना व टंकी स्टेण्ड रखने का कार्य हेतु 2.50 लाख, सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य ठाकुर जी मन्दिर से मंगलाराम चौधरी के घर की ओर लाडपुर हेतु 8 लाख, सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य जोर सिंह के घर से रामूराम चौधरी के घर की ओर लाडपुर 8 लाख, ततारपुरा में चारदिवारी निर्माण कार्य राउप्रा विद्यालय हेतु 4.80 लाख, सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य नेटवालों की ढाणी चाण्डी- हेतु 8.40 लाख, चारदिवारी निर्माण व लोहे का गेट सामुदायिक भवन दम्बोई कला हेतु 4 लाख रुपए की स्वीकृति हुई है। इसके अलावा जीएलआर निर्माण गिरधारी बेनीवाल की ढाणी दम्बोई कला हेतु 2.40 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्षन मय एसेसरीज श्रवणराम काला की ढाणी जानासर हेतु 4 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट व पेनल बोर्ड लगाने का कार्य हेतु 50 हजार, सार्वजनिक नलकूप बेर की ढाणी (सन्ता की ढाणी) पर विद्युत कनेक्षन का कार्य (एसेसरिज व पम्पसेट पूर्व में उपलब्ध है ) जुसरी हेतु 1.50 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्षन मय एसेसरीज अर्जुनराम टाण्डी की ढाणी जुसरी हेतु 4.50 लाख, रतनास में सार्वजनिक कुआ गहरा करने हेतु 2 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्षन मय एसेसरीज गौशाला के पास सबलपुर हेतु 3.50 लाख, सार्वजनिक नलकूप थ्री फैस हणुताराम कासनिया की ढाणी ( विधुत कनेक्षन व एसेसरीज पूर्व में उपलब्ध हैं ) मोरेड़ हेतु 1.80 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। सार्वजनिक 3 फेस नलकूप निर्माण सार्वजनिक कुआ के पास धीरजसर में 1.80 लाख, सार्वजनिक नलकूप निर्माण सिंगल फैस 5 एचपी पम्पसेट विद्युत कनेक्षन मय एसेसरीज पुनाराम खोखर की ढाणी अमरसर में 3.50 लाख, मालियों की ढाणी कालवा छोटा, 3.50 लाख, राप्रावि डोबड़ीखुर्द में कमरा मय बरामदा निर्माण हेतु 6 लाख, शीशराम के घर से बालाजी मंदिर की ओर उचेरिया चारणा में सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य हेतु 8.40 लाख रुपए से विकास कार्य स्वीकृत हुए है।