मकराना प्रधान भींचर के प्रयास लाए रंग , सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य शुभारंभ

अबतक इंडिया न्यूज मकराना 31 अगस्त । आज मकराना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानी गांव के राजस्व ग्राम उचेरीया चारणा में पुर्व विधायक श्रीराम भींचर व प्रधान सुमिता भींचर मकराना ने सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा पुर्व विधायक श्रीराम भींचर को साफा पहनाकर कर व भाजपा मकराना विधायक प्रत्याशी व मकराना प्रधान सुमिता भींचर का महिलाओ द्वारा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इसी मौके पर प्रधान सुमिता भींचर ने उचेरिया चारणा से चकरानी गांव तक ग्रेवल सड़क की घोषणा की। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि उमाराम मेघवाल,आसुराम शील सरपंच प्रतिनिधि मोङी चारणा, अन्नाराम रेगर सरपंच रानीगाव, दिलिप कुमार रेगर सरपंच डोबङी कला, परसाराम कुरङीया, किशन सिंह चारण, रघुवीर सिंह चारण, सांवताराम कुलरीया, भंवरलाल सियाग, उदाराम सियाग आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस दौरान भी प्रधान सुमिता भींचर ने बताया कि मकराना क्षेत्र में विकास की कोई भी कमी नहीं रहने देंगे।