नेपाल में बड़ा हादसा, नदी में गिरी बस, मची चीख-पुकार, अब तक 14 शव बरामद

अबतक इंडिया न्यूज 23 अगस्त । नेपाल में आज यानी शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. नेपाल के तनहुं जिले में नदी में मर्सयांगदी नदी में अचानक एक बस गिर गई, जिसके बाद चीख पुकार मच गई. बताया गया कि यह बस यूपी नंबर की थी और इसमें 40 यात्री सवार थे. अभी तक 14 लोगों के शव बरामद हुए हैं.
Nepal bus accident: SDM Maharajganj is being sent to Nepal and ADM Maharajganj to coordinate: Relief Commissioner, Uttar Pradesh https://t.co/N6n2Kj804G
— ANI (@ANI) August 23, 2024
तनहुं जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी दीप कुमार राय ने बताया कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पड़ी है. फिलहाल, यात्रियों को रेस्क्यू करने का काम चल रहा है. बताया गया कि बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी.
यह हादसा तनहुआ जिले के ऐना पहारा में हुआ. हादसे के बाद से ही बचाव कार्य जारी है. हादसे की जानकारी मिलते ही सशस्त्र पुलिस बल नेपाल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण स्कूल से सीनियर पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) माधव पौडेल के नेतृत्व में 45 सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की एक टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है.
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 14 शव बरामद किए गए हैं. माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.