Breaking newsखेलटॉप न्यूज़दुनियादेशयुवा

जय शाह बने आईसीसी के नए चेयरमैन, यह पोस्ट संभालने वाले सबसे युवा, जानें कब संभालेंगे पद

अबतक इंडिया न्यूज 27 अगस्त । जय शाह को निर्विरोध आईसीसी का नया चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है. न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले ने पहले ही तीसरे कार्यकाल में जाने से मना कर दिया था, ऐसे में भारत के जय शाह महज 35 साल की उम्र में इतिहास के सबसे युवा आईसीसी चेयरमैन बन गए हैं. शाह ने बहुत कम समय में इतना ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है, इसलिए यह सवाल अक्सर जेहन में आता होगा कि आखिर उन्होंने क्रिकेट जगत में एंट्री कैसे ली थी?

कैसे हुई क्रिकेट में एंट्री?

जय शाह बहुत छोटी उम्र से ही क्रिकेट प्रशासन से जुड़ गए थे. 2009 में उनकी उम्र मात्र 21 साल हुआ करती थी, जब वो सेंट्रल बोर्ड ऑफ क्रिकेट (अहमदाबाद) में कार्यकारी बोर्ड के सदस्य बने थे. धीरे-धीरे उनका क्रिकेट प्रशासन में रुतबा बढ़ा और चार साल बाद ही यानी 2013 में उन्होंने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) में संयुक्त सचिव का पद संभाला. उस समय जय के पिता  अमित शाह GCA के अध्यक्ष हुआ करते थे. GCA के संयुक्त सचिव पद पर रहते जय शाह ने निर्माण कार्यों की देखभाल की, जिनमें  नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पुनर्निर्माण भी शामिल रहा.

2015 में BCCI में हुआ आगमन

साल 2015 में जय शाह, BCCI में ‘फाइनेंस एंड मार्केटिंग समिति’ के सदस्य बने और इस दौरान वो कई सालों तक GCA के संयुक्त सचिव भी बने रहे. आखिरकार उन्होंने 2019 में संयुक्त सचिव पद से इस्तीफा दिया और इस्तीफे के एक महीने बाद ही उन्हें इतिहास में BCCI का सबसे युवा सचिव चुन लिया गया. 2022 में कार्यकाल खत्म होने के बाद दोबारा उनका सचिव के तौर पर चयन हुआ और उनका मौजूदा कार्यकाल 2025 में समाप्त होगा.

एशियाई क्रिकेट काउंसिल का भार

BCCI के सचिव पद पर रहते हुए जय शाह ने 2021 में एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट होने का भार भी संभाला. हालांकि 2024 की शुरुआत में शाह का कार्यकाल समाप्त हुआ और एसीसी का अगला अध्यक्ष श्रीलंका से चुना जाना था, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने जय शाह के कार्यकाल को जारी रखने के समर्थन में अपना वोट दिया था.

अब बने ICC चेयरमैन

जय शाह अब महज 35 साल की उम्र में आईसीसी के चेयरमैन बनने जा रहे हैं और उनका कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू होगा. उनसे पहले भारत के पांच लोग चेयरमैन पद पर विराजमान रह चुके हैं, जिनके नाम जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर हैं. फिलहाल के लिए आईसीसी चेयरमैन होने के अलावा शाह, BCCI के सचिव और ACC का अध्यक्ष पद भी संभाले रहेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!