जनता जल योजना के कर्मचारी पहुंचे भाजपा प्रदेश मुख्यालय,इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

अबतक इंडिया न्यूज 31 अगस्त जयपुर । जनता जल योजना कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग भाजपा प्रदेश मुख्यालय तक पहुंच गई है. मामले को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
1994 में शुरू हुई थी जनता जल योजना
प्रदेश में वर्ष 1994 में जनता जल योजना शुरू की गई थी. योजना में कार्यरत कर्मचारियों ने नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर समय समय पर आंदोलन किया. इधर श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रखा है. जनता जल योजना कर्मी इस साल 11 जुलाई से लगातार जिले की पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद बार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
कर्मचारियों ने रखी ये मांगे
अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक को ज्ञापन दिया. सुनवाई नहीं हुई तो जनता जल कर्मचारी भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने अपनी मांगे रखी. कर्मचारियों की मांगे इस प्रकार हैं- जनता जल योजना कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जाए. नियमितिकरण न होने तक समान वेतन समान काम के आधार पर वेतन दिया जाए.
साथ ही जनता जल योजना कर्मचारियों को जल मिशन के साथ न जोड़ा जाए और कार्य करते समय दुर्घटना जैसी स्थिति में कर्मचारियों के परिवार को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. इस दौरान कर्मचारियों ने मांगे नहीं मानने पर प्रदेश व्यापी हड़ताल की चेतावनी भी दी है.