जम्मू-कश्मीर चुनाव: BJP की पहली लिस्ट में धुरंधरों का पत्ता साफ, 2 कश्मीरी पंडितों को टिकट

अबतक इंडिया न्यूज 26 अगस्त । जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. रविवार को दिल्ली में हुई बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 44 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने कश्मीर घाटी की 2 सीटों पर कश्मीरी पंडितों को उतारा है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. बीजेपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों को स्वीकृति दी गई है. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
कश्मीर घाटी में 2 कश्मीरी पंडितों को टिकट
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 2 कश्मीरी पंडितों को भी टिकट दिया है और इस चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने शंगस-अनंतनाग पूर्व सीट से वीर सराफ को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि हब्बाकदल से अशोक भट्ट को उम्मीदवार बनाया है.
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होगी वोटिग
चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है, जहां तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर, दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 सीटों पर और तीसरे चरण में एक अक्टूबर को 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं,सभी 90 सीटों पर मतगणना चार अक्टूबर को होगी.