
अबतक इंडिया न्यूज जयपुर 1 अगस्त । राजस्थान की औद्योगिक और आर्थिक व्यवस्था मजबूत हो, इसके लिए भजनलाल सरकार 9 से 11 दिसंबर के बीच ‘इन्वेस्टमेंट समिट’ का आयोजन करने जा रही है। इस समिट का पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। जयपुर में आयोजित समिट में राजस्थान में आर्थिक व्यवस्था मजबूत हो और औद्योगिक निवेश बढ़े इसके लिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल बड़े निवेशकों से भी मिटिंग करेंगे। इससे पहले अगस्त सितम्बर में सीएम भजनलाल शर्मा इंग्लैड और जापान में रोड़ समेत कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
जयपुर में 9 दिसंबर को आयोजित होगा इन्वेस्टमेंट समिट
भजनलाल सरकार 9 से 11 दिसंबर के बीच जयपुर में इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करने जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि इस इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से राजस्थान की अर्थव्यवस्था और उद्योगों के निवेश को मजबूत किया जाएं। समिट के माध्यम से निवेशकों का ध्यान खींचा जाए। इसको लेकर सरकार निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी। साथ में निवेशकों को एक्सप्लेन किया जाएगा कि राजस्थान में निवेश करने से उन्हें क्या फायदे हो सकते हैं। निवेशकों को राजस्थान की अनुकूल परिस्थितियों के बारे में भी कन्वेंश किया जाएगा।
सरकार निवेशकों को लुभाने का करेगी प्रयास
इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से सरकार निवेशकों को अपनी ओर लुभाने का पूरा प्रयास करेगी। इसको लेकर निवेशकों को राजस्थान की अनुकूल परिस्थितियों की खूबियों के बारे में बताया जाएगा। इसमें केंद्र और राजस्थान में एक ही बीजेपी की सरकार होने, देश की राजधानी से राजस्थान की नजदीकी और राजस्थान में उद्योग स्थापित करने के लिए पर्याप्त जमीन होने अनुकूल परिस्थितियों के माध्यम से निवेशकों का ध्यान खींचा जाएगा। इसके अलावा राजस्थान की देश में महत्वपूर्ण भौगोलिक स्थिति, समुद्र तट से नजदीकी और सबसे कम अपराध वाले राज्य की खूबियां भी बताई जाएंगी।
सीएम भजनलाल इंग्लैंड और जापान में करेंगे रोड शो
राजस्थान में होने वाले इन्वेस्टमेंट समिट से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पहली विदेश यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान इंग्लैंड और जापान में मुख्यमंत्री रोड शो, सेमिनार और टॉक शो में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री वहां के उद्योगपतियों, अप्रवासी भारतीयों और अप्रवासी राजस्थानियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ भी करीब एक दर्जन देशों की यात्रा में जाएंगे। इनमें ताइवान, सिंगापुर, जर्मनी, फ्रांस, इटली, कोरिया, नीदरलैंड, अमेरिका, कनाडा समेत देश शामिल है।