Breaking newsउद्योगटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेश

शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 972 अंक उछला, रियल्टी शेयर चमके

अबतक इंडिया न्यूज 7 अगस्त । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत धमाकेदार तेजी के साथ हुई है. बैंक निफ्टी करीब 466 अंक चढ़कर 50215 के ऊपर आ गया है और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 300 अंकों का उछाल है. आज रियल्टी इंडेक्स की चमक खूब बढ़ी है क्योंकि बजट के एलटीसीजी और इंडेक्सेशन के फैसले में संशोधन की खबर से रियल एस्टेट शेयरों में तेजी लौट आई है. डीएलएफ को इसका फायदा मिलता दिख रहा है और शेयर चढ़ा है. गिफ्ट निफ्टी बाजार खुलने से ठीक पहले 192 अंक की बढ़त के साथ था और इसमें 0.80 फीसदी के उछाल के बाद 24320 पर ट्रेड देखा जा रहा था.

कैसी रही आज बाजार की ओपनिंग

ओपनिंग के समय बीएसई का सेंसेक्स 972.33 अंक या 1.24 फीसदी की उछाल के साथ 79,565.40 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 296.85 अंक या 1.24 फीसदी की उछाल के साथ 24,289.40 पर ओपन हुआ है. आज उत्तर भारत में हरियाली तीज का त्योहार मनाया जा रहा है और शेयर बाजार भी इस बढ़त के हरे रंग के साथ जश्न मना रहा है.

निफ्टी में चारों तरफ छाई हरियाली

एनएसई के निफ्टी में चौतरफा तेजी का हरा निशान छाया हुआ है. निफ्टी के 50 में से 48 शेयर बढ़त के ग्रीन जोन में हैं और केवल 2 शेयर नीचे हैं. चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी 4.62 फीसदी उछलकर टॉप पर है और इसके बाद कोल इंडिया, बीपीसीएल, एमएंडएम और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती है. आज हरियाली तीज के त्योहार वाले दिन शेयर बाजार भी अपने स्टाइस से इस हरियाली में योगदान दे रहा है.

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

शेयर बाजार में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप फिलहाल 444.54 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. मंगलवार को बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 440.27 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर निवेशकों की पूंजी 4.27 लाख करोड़ रुपये बढ़ चुकी है.

भारतीय रुपया डॉलर के सामने 8 पैसे मजबूत खुला

आज भारतीय रुपया अमेरिकी करेंसी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे मजबूत खुला है. आईटी इंडेक्स की तेजी के पीछे डॉलर की तेजी का हाथ रहता है लेकिन इसके नरम रहने के बावजूद आज आईटी सेक्टर में 2 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है.

देखिए सेंसेक्स का लेटेस्ट हाल-

Stock Market Opening: बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 972 अंक उछला, निफ्टी करीब 300 अंक चढ़ा, रियल्टी शेयर चमके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!