Breaking newsटॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थानराज्य

पूर्व विधायक व मकराना पंचायत समिति प्रधान भींचर ने भाजपा कार्यालय में की जनसुनवाई

अबतक इंडिया न्यूज मकराना 30 अगस्त । पूर्व विधायक  श्रीराम भींचर व मकराना पंचायत समिति प्रधान सुमिता भींचर ने भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को   जनसुनवाई की ।
इस जनसुनवाई में मुख्यतः बिजली विभाग से जुड़ी हुई सभी शिकायतों से संबंधित जनसुनवाई की गई । भाजपा कार्यालय में पूर्व विधायक श्रीराम भीचर द्वारा उर्जा विभाग के अधिकारीयों/कर्मचारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें मुख्य बिन्दुओं से अधिकारियों को अवगत करवाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की भारी कटौती की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करने व निर्वाध विधुत सप्लाई देने हेतु कहा गया। लाईनमेन / FRT कर्मचारियों द्वारा बिजली लाईन का सही रख-रखाव नहीं करने व लापरवाही बरतने के कारण विधुत लाईन में बार-बार फॉल्ट आता है जिसके कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है अतः विद्युत लाईन की देखरेख समय पर करने व फॉल्ट को जल्द से जल्द सुधारने हेतु कहा गया।घरेलू एवं कृषि कनेक्शनों में वरियता को तोड़कर कनेक्शन दिये जा रहे है, जिसके कारण गरीब जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है अतः क्रमानुसार कार्य करने हेतु कहा गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली कटौती के कारण उनके दैनिक जीवन पर गंभीर असर पड़ा है। बिजली न होने से हाल बेहाल हैं। इसके साथ ही, व्यापारिक प्रतिष्ठान भी इस समस्या से प्रभावित हो रहे हैं, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है अगर विभाग ने समय पर और सही तरीके से काम किया होता, तो ऐसी समस्याओं से बचा जा सकता था लोगो के इस समस्या का जल्द समाधान करें। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में मकराना विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों, विद्युत विभाग के XEN आ.पी सोनी,AEN शहर बालकिशन शर्मा,AEN ग्रामीण लख्मीचंद मीणा,सरपंच प्रतिनिधि आसुराम शील एवं सहित बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!