Breaking newsखेलयुवाराजस्थान

ढिंगसरी गांव की राष्ट्रीय विजेता बालिका टीम को पूर्व मंत्री भाटी एवं विधायक अंशुमान सिंह ने किया पुरस्कृत , सौपीं लाखों की प्रोत्साहन राशि

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 20 अगस्त  – पूर्व मंत्री जननेता देवीसिंह भाटी ने नोखा के गाँव ढिंगसरी पहुँच कर स्वतंत्रता सेनानी दलपत सिंह जी राजवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

ढिंगसरी की बालिकाओं ने खेल क्षेत्र के फुटबॉल गेम में राष्ट्रीय विजेता बालिका टीम ने विजयी श्री के साथ देश भर में अपने गाँव को एक नई पहचान दिलाई है ।

आज पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी एवं श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी अपनी टीम के साथ ढींगसरी गाँव पहुँच कर अर्जुन अवार्डी मगनसिंह राजवी एकेडमी कोच विक्रमसिंह राजवी सहित फाइनल खेली सभी बालिकाओं का पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित  किया एवं एकेडमी के माध्यम से बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए 17,83,000 की राशि एकेडमी संचालकों को सोपंते हुए शुभकामनाएँ  दी  ।

पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने कोच एवं टीम को बिना सरकारी मदद एवं संसाधनों के अभाव में राष्ट्रीय विजेता बनने पर थपथपाई पीठ, कहा यह ओलम्पिक के गोल्ड मेडल के बराबर उपलब्धि है । 

पूर्व मंत्री ने साथ ही राजस्थान सरकार के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ से की अपील, वे पहुंचे ढिंगसरी निभाए फर्ज, बालिकाओं का करें हौसला अफजाई ।

श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि बालिकाओं की उपलब्धि ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाया, दादोसा के निर्देश है हम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सरकार तक पहुंचाएंगे उपलब्धि की बात, जिला प्रशासन की चूक भी चिंतनीय विषय । 

ढिंगसरी गांव में है पेयजल समस्या, ग्रामीणों ने की ट्यूबवेल की मांग, पूर्व मंत्री भाटी एवं विधायक अंशुमान सिंह ने दिया आश्वासन इसका भी किया जाएगा समाधान ।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, युवा, ग्रामीणों की रही प्रभावी मौजूदगी, गौरतलब है कि पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, उनकी टीम एवं परिवार सामाजिक सरोकार एवं जनहितकारी कार्यों के लिए रखते है विलग पहचान ।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान, भाजपा नेता जयवीरसिंह भाटी,महावीर रांका पूर्व युआईटी चैयरमेन, मोहनसिंह नाल, विष्णु जोशी,राजेन्द्रसिंह किल्चू, नरेश विजयवर्गीय, जेठुसिंह राठौड़ किल्चू, युद्धवीरसिंह भाटी हाडलां, धीरेन्द्रसिंह भाटी ’धरमू बन्ना’, मंगेज सिंह हाडलां, जयसिंह सरपंच हाडलां, पृथ्वीसिंह सरपंच राणासर, मनोहरसिंह सरपंच सियाणा, शिवसिंह सरपंच खेतोलाई, गजेसिंह सरपंच डेह, जेठाराम पूर्व सरपंच गजनेर, पवन जोशी सरपंच भोलासर, भूपेन्द्रसिंह कक्कू, सवाई सिंह चरकड़ा, मघाराम सियाग, रामचन्द्र कस्वां, भंवरदान चारण, बादलसिंह, देवेन्द्र चारण, प्रेमसिंह किशनपुरा, किशनसिंह नान्दड़ा, बच्चनसिंह मण्डाल, दीपाराम कुम्हार पूर्व सरपंच दियातरा, गोरवसिंह राठौड़, मनोहरसिंह पूर्व सरपंच चानी, अनोपसिंह लमाणा,अनिल शर्मा , राकेश रतन व भाटी की पूरी टीम सहित गाँव के प्रबुद्धजन,ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!