Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानलोकल न्यूज़
देशनोक माहेश्वरी सभा की नई कार्यकारिणी का गठन ,कोठारी अध्यक्ष व मुंधड़ा बने मंत्री

अबतक इंडिया न्यूज 24 अगस्त देशनोक । बीकानेर तहसील माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष विजय डागा व तहसील संगठन मंत्री श्याम सुंदर मुंधड़ा के संयोजन में देशनोक माहेश्वरी सभा की नई कार्य करने का गठन किया गया । नवगठित देशनोक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पद पर मनोज कुमार कोठारी को व मंत्री पद पर मनोज कुमार मूंधड़ा का सर्वसम्मति से चयन किया गया । इस अवसर पर माहेश्वरी बीकानेर तहसील सभा ,सीए निर्मल कुमार सारड़ा ,सीए अनिल कुमार सारड़ा सहित स्वजातीय बंधुओ ने नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को बधाई व शुभकामनाएं दी ।