
अबतक इंडिया न्यूज 31 अगस्त पलाना। गांव के दादी मां सती मंदिर में आज जनसहयोग से ग्यारह मण लापसी बनाकर भोग लगाया गया। करीब 351वर्ष पूर्व गांव को बसाने वाले धन्नाराम सियाग की धर्मपत्नी है दादी मां सती। जो आज के ही दिन भादवा कृष्णा तेरस को पोते की मौत सर्प के काटने से हो गई थी इसके दुख में सती हो गई थी। गांव में कोई भी किसी भी प्रकार की आपदा आती है तब ग्रामीण दादी मां सती को याद करते है जिससे सभी परेशानियां दूर हो जाती है।जिनको आज पलाना ही नही आसपास के गांवों से सैंकड़ों भक्त अल सुबह से ही लाप्सी का भोग लगाकर सुख-शांति की कामना कर रहे है।गांव के मोहनलाल, अर्जुनराम,जगदीश सियाग, रामचंद्र सियाग,बुधराम,धन्नाराम, मदनलाल, नरपत सियाग,रामरतन,आदि ने प्रसाद बनाकर वितरण किया