बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देशनोक बाजार रहा बंद, बंद का रहा मिला-जुला असर

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 14 अगस्त । बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बुधवार को विशेष अभियान के तहत विश्व हिंदू परिषद देशनोक इकाई केके आह्वान पर सांकेतिक तौर पर तीन घण्टे देशनोक बाजार बंद रखा गया । बंद के दौरान सदर बाजार के तीन-चार दुकानदार इस बंद का हिस्सा नही बने।इकाई अध्यक्ष भंवर गिरी ने बताया कि हाल ही में बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद फैली अराजकता में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।इस अमानवीय अत्याचार के खिलाफ बुधवार को देशनोक बाजार बंद में सहयोग करनेवाले सभी संगठनों का आभार जताया। इस आह्वान पर देशनोक व्यापार मंडल अध्यक्ष करणी दान चौहान व देशनोक भाजपा मंडल सहित कई संगठनों ने समर्थन व सहयोग किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष चौहान सहयोग के लिए व्यापारी बन्धुओ का आभार जताया।