
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 25 अगस्त । हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य मे माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर ( मिड टाउन) एवम विनायक ई मोबिलिटी के द्वारा साइक्लोथों का भव्य आयोजन किया गया। पिछले 5 वर्षो से माहेश्वरी युवा संगठन साइक्लोथों का आयोजन करता आ रहा है। युवा संगठन के अध्यक्ष कपिल लड्ढा ने बताया माहेश्वरी युवा संगठन शहर बीकानेर पिछले 5 सालो से गुरुदेव साइकिल सेंटर का सहयोग मिलता आ रहा है। खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए माहेश्वरी युवा संगठन हर साल साइक्लोथॉन जैसे प्रोजेक्ट करता रहेगा।
इस कायकर्म में बीकानेर पश्चिम के विधायक श्री जेठानंद व्यास एवम DG रोटरी राहुल श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया व साथ ही विनायक ई मोबिलिटी के नए मॉडल नेक्सस का भव्य उद्घाटन किया। उन्होंने nexus मॉडल की सरारना करते हुए कहा कि यह गाड़ी बहुत किफायती है और साथ में पर्यावरण के लिए लाभदायक गाड़ी है।
रोटरी क्लब मिड टाउन बीकानेर के अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने बताया की बीकानेर के साइक्लिंग के खिलाड़ी सिर्फ भारत में ही नही पूरे विश्व में बीकानेर का नाम रोशन कर रहे है।
विनायक ई मोबिलिटी के प्रबंधक गोविंद करनानी ने उपस्थित सभी माहेश्वरी युवा संगठन शहर बीकानेर के सदस्य रोटरी क्लब बीकानेर मिड टाउन के सदस्य गुरुदेव साइकिल सेंटर के सभी खिलाड़ी का और विधायक जेठानंद व्यास का विशेष आभार करते हुए कहा कि विनायक ई मोबिलिटी सहदेव खिलाड़ियों के किसी भी कार्य के लिए उपलब्ध रहेगा।