
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 7 अगस्त । बुधवार को पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान’ के अन्तर्गत हरियालों-राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर और देशनोक स्थित श्री करणी माता पैनोरमा में छात्रों एवम् शिक्षकों द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया। संस्था प्रधान शक्ति प्रसन्न बीठू ने बताया कि छात्रों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में सभी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया तथा समस्त शिक्षकों द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करके अनेक वृक्ष लगाए गए और छात्रों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मोहन दान देपावत, गणपति सोनी, मुकेश सोनी, जोगेन्द्र वासु, सुरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र गोदारा एवम् राजेन्द्र सिंह सहित समस्त स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अभिभावकगण एवम् विद्यार्थी उपस्थित रहे ।सभी ने सघन वृक्षारोपण अभियान में उत्साह के साथ भाग लिया एवम् रोपित किए गए पौधों की जियो टैगिंग की गई ।