चंपाई सोरेन इधर या उधर? आज सस्पेंस से उठ जाएगा पर्दा! अचानक पहुंचे दिल्ली, क्या आज है फैसले की घड़ी

अबतक इंडिया न्यूज 26 अगस्त । झारखंड में मची सियासी हलचल के बीच देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं. सूत्रों के अनुसार चंपाई सोरेन के दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं. वहीं बताया जा रहा है कि चंपाई सोरेन के बड़े फैसले को लेकर आज सस्पेंस खत्म हो सकता है. यानि चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होंगे या अपना अलग संगठन बनाएंगे? इस राज से भी आज पर्दा उठ सकता है.
जानकारी के अनुसार चंपाई सोरेन कोलकाता से इंडिगो की फ्लाईट 6E 6004 से सुबह 8:11 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए. चंपाई सोरेन करीब 10:25 बजे नई दिल्ली पहुंचे. बताया जा रहा है कि चंपाई सोरेन दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं इससे पहले पिछले मंगलवार को चंपाई सोरेन दिल्ली से सरायकेला पहुंचे थें. तब से चंपाई ने कोल्हान क्षेत्र की 14 विधान सभा सीटों को दौरा कर अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से नई रणनीति पर चर्चा की थी.
JMM से अब तक नहीं दिया है इस्तीफा
चंपाई सोरेन ने पत्रकारों के साथ बातचीत में नई पार्टी के गठन की ओर इशारा किया था. वहीं अब चंपाई सोरेन इस बार फिर से दिल्ली दौरे पर गए हैं. बता दें, अभी तक चंपाई सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार से मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है और ना हीं जेएमएम की सदस्यता छोड़ी है. अब देखना होगा कि चंपाई दिल्ली की मुलाकातों के बाद नई पार्टी का गठन करते हैं या बीजेपी में शामिल होते हैं.
अटकलों पर लग सकता है विराम
सूत्रों के अनुसार जेएमएम से नाराज चल रहे विधायक लोबिन हेंब्रम व चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पर बहुत जल्द विराम लग सकता है. लोबिन हेंब्रम फिलहाल रांची स्थित अपने आवास पर हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज बीजेपी में शामिल होने व सदस्यता लेने पर भी सहमति बन सकती है. आज चंपई सोरेन कोलकाता से दिल्ली पहुंचे. इस दौरान दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. साथ बीजेपी में शामिल होने के साथ-साथ आगे की रणनीति पर भी चर्चा कर सकते हैं.