चंपाई सोरेन ने JMM को दिया बड़ा झटका !बीजेपी में शामिल होने की तस्वीर साफ हुई

अबतक इंडिया न्यूज 27 अगस्त । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने आज चुप्पी तोड़ी. चंपाई सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर विश्वास है. हमने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है. हमने नया अध्याय शुरू किया है.
चंपाई सोरेन ने कहा, ”हमने सोचा था कि संन्यास लेंगे, लेकिन जनता की मांग के कारण राजनीति में हूं. अपना संगठन बनाने में समय लगता है. हमने अपनी बात पहले बता दी थी.”
#WATCH दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, “… पहले मैंने सोचा था कि मैं संन्यास ले लूंगा। फिर मैंने सोचा कि नया संगठन बनाऊंगा लेकिन इसके लिए समय अभी कम है… बहुत मंथन करने के बाद मेरा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास बढ़ गया है और भाजपा में… pic.twitter.com/KC2QLAFgOR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
चंपाई सोरेन का बीजेपी में शामिल होना सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं बीजेपी चंपाई सोरेन को बड़े आदिवासी नेता के तौर पर पार्टी में शामिल करवाने के लिए उत्साहित है.
चंपाई सोरेन ने करीब एक महीने से जारी अटकलों को विराम लगाते हुए सोमवार (26 अगस्त) को केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के नेता अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे.
सरमा ने मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए कहा, ”हमारे देश के दिग्गज आदिवासी नेता चंपाई सोरेन ने कुछ समय पहले माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की. वह 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होंगे.”