
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 13 अगस्त । कल बुधवार 14 अगस्त को बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विशेष अभियान के तहत विश्व हिंदू परिषद देशनोक की इकाई द्वारा देशनोक बाजार बंद का आह्वान किया गया है।इकाई अध्यक्ष भंवर गिरी ने बताया कि हाल ही में बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद फैली अराजकता में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।इस अमानवीय अत्याचार के खिलाफ बुधवार को देशनोक बाजार बंद का आह्वान किया गया है। इस आह्वान पर देशनोक व्यापार मंडल अध्यक्ष करणी दान चौहान ने समर्थन का ऐलान किया है।चौहान ने अपराह्न 12.30 बजे तक बाजार बंद के लिए सभी व्यापारी बंधुओं से सहयोग की अपील की है।वहीं देशनोक भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार चारण ने भी बंद को अपना समर्थन देते हुए देशनोक निवासी सभी वर्ग से बंद को सफल बनाने की अपील की हैं ।